पीलीभीत, जनवरी 31 -- माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर की युवती का विवाह वर्ष 2022 में क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी अमित के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराल के लोगों ने प्रताडित किया। कई बार गांव में पंचायत भी हुई। आरोप है कि पति अमित ने घर से निकाल दिया। ससुर शिवजी ने घर में घुसकर गाली गलौज की। विरोध करने पर पिता भगवान दास से मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...