मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दहेज प्रताड़ना के आरोपित को गिरफ्तार करने मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम सदर थाने पर पहुंची। सदर पुलिस के सहयोग से खबड़ा कृष्णा नगर पंडित टोला में छापेमारी की। हालांकि, आरोपित नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस लौट गई। अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि मंडावली पूर्वी दिल्ली की पुलिस को दहेज प्रताड़ना के केस में चंदन कुमार की तलाश थी। उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था। हवलदार श्याम सुंदर गिरफ्तारी वारंट लेकर आए थे। आरोपित के खिलाफ उसकी पत्नी ने एफआईआर कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...