अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा। दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया तो मायके में घुसकर मारपीट की। तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता की शिकायत पर पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना निवासी वकील अहमद ने अपनी बेटी बुशरा की शादी 3 फरवरी 2024 को बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला हजरत नगर निवासी नदीम से की थी। आरोप है कि ससुराल वाले पहले दिन से ही दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करते थे। विवाद के बीच फिलहाल बुशरा अपने मायके में पिता के घर रहती है। उसने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया था। घटना 28 मई 2025 की शाम पांच बजे की है। आरोप है कि ससुराल वाले घर में घुस आए और दहेज की मांग दोहराने लगे। विरोध करने पर मारपीट की, उसी दौरान पति ने ती...