देवघर, जुलाई 4 -- मधुपुर प्रतिनिधि महिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में आरोपित पति गिरिडीह जिले के पन्नाटांड़ गांव निवासी नियाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता रहा है कि आरोपित कोर्ट आया हुआ था। गुप्त सूचना पर आरोपित को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस उसे वाहन में बैठाकर थाना ले जा रही थी। रास्ते में ही आरोपित ने अपना सिर वाहन में पटककर जख्मी कर लिया। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि छह माह पूर्व मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर गांव की जरीना खातुन ने महिला थाना मधुपुर में दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...