संभल, अक्टूबर 29 -- असमोली थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता रोनी ने अपने पति मणि शंकर, ससुर मुन्नालाल, तथा देवर अमित और सुमित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व जनपद मुरादाबाद के इमहानपुर निवासी मणि शंकर से हुई थी। विवाह के समय पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था, लेकिन विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। विवाह के एक वर्ष बाद ही उसे घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह पिछले तीन वर्षों से अपनी मां मुन्नी देवी के साथ रह रही थी। समाज के लोगों के हस्तक्षेप पर ससुराल पक्ष समझौते के लिए तैयार हुआ, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने और अधिक दहेज की मांग की। ज...