हाजीपुर, मई 6 -- लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के लौतन गांव की ब्यूटी कुमारी कुमारी ने अपने पति राजा कुमार, ससुर विनोद साह, सास राधा देवी,भैसुर मुन्ना साह एवं गांव के ही दो दबंग प्रवृती के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट करने का आवेदन देकर मामला दर्ज करायी हैं। दिए आवेदन के अनुसार विवाहिता ने बताया की वह लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर गांव में उसका पैतृक घर है,पिता का नाम स्व.सुरेंद्र साह है। बीते 17 जुलाई 2024 में हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका विवाह करताहां थाना क्षेत्र के लौतन गांव के विनोद साह के बेटे राजा कुमार साह के साथ हुई थी। मेरे पिताजी की मौत 18 अप्रैल को हो गयी। मौत की सूचना के बाद मैं श्राद्ध कर्म के बाद 03 मई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे अपने भाई आलोक कुमार एवं भाई के ससुर गणेश साह के साथ अपने नैहर से ससुराल लौतन पहु...