हापुड़, सितम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने और गला घोंटकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला इंद्रा कॉलोनी निवासी पीड़िता शीतल का विवाह बुलंदशहर जिले के मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र से हुआ था। शीतल का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। आरोप है कि 21 सितंबर की रात करीब एक बजे पति धर्मेंद्र शराब के नशे में घर आया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान गला घोंटकर उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया गया। शीतल ने कोतवाली में दी तहरीर में पति धर्मे...