गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम। दहेज प्रताडऩा के चलते एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। विवाहिता फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने उसकी दहेज के लिए हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने महिला के पति पर दहेज हत्या की धाराओं में सेक्टर-65 थाने में सोमवार को मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। दिल्ली के फतेहपुर बेरी निवासी 25 वर्षीय काजल तंवर की शादी छह दिसंबर 2020 में गुरुग्राम के उल्लावास निवासी आकाश उर्फ अक्की के साथ हुई थी। काजल की बड़ी बहन श्वेता की शादी भी आकाश के बड़े भाई के साथ हुई थी। आकाश सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर है। काजल के परिजनों का आरोप है कि आकाश का किसी अन्य लडक़ी से अफेयर है। जिसके चलते शादी के बाद से ही काजल को दहेज के लिए प्रत...