गोंडा, जुलाई 5 -- मनकापुर , संवाददाता। कम दहेज मिलने के कारण विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी उदित नारायण पालीवाल के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर दुर्गा की रहने वाली पूनम देवी ने बताया कि बीते 20 मई 2023 को उसकी शादी गोरखपुर के तहसील व थाना बासगांव के ग्राम डाडीरावत निवासी निखिल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही कम दहेज पाने को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। किसी तरह प्रताड़ना बर्दाश्त कर रहती थी। इस बीच पीड़िता को एक पुत्री पैदा हुई फिर भी ससुरालीजनों के आदत व्यवहार में कोई सुधार नही हुआ बल्कि और अधिक प्रताड़ित करने लगे। पति निखिल, ससुर सीताराम, सास मालती व ननद कविता द्वारा 23 मार्च 2025 की सुबह उसको को जान से मारने की ...