मेरठ, नवम्बर 7 -- दौराला। दहेज की मांग को लेकर दो नंवबर को बारात नहीं लाने के प्रकरण में गुरुवार को दोनों पक्ष थाने पर वार्ता के लिए पहुंचे। घंटों गहमागहमी के बाद समझौते पर सहमति नहीं बन सकी। गणमान्य लोगों से दूल्हा पक्ष के लोगों ने दो दिन का समय मांगा। बता दें, कि दो नवंबर को नगरपंचायत दौराला निवासी दुल्हन बनी युवती की थाना परतापुर के अछरोंडा गांव से बारात आनी थी। आरोप है कि यूपी पुलिस में तैनात दुल्हा अभिषेक 20 लाख रुपये दहेज की मांग के चलते बारात नहीं लाया था। दुल्हन पक्ष ने घंटों फोन कर दुल्हा पक्ष से बारात लाने की मान मनोव्वल की थी। देर शाम तक दुल्हन और उसके परिजन बारात का इंतजार करते रहे थे, लेकिन वे नहीं आए जिस पर दुल्हन के पिता ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर अभिषेक, उसके पिता गोपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने गुरुवार को...