भदोही, जून 20 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज थाना क्षेत्र के बंजारी गांव निवासी सरिता गौतम पुत्री राजू गौतम ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि उनका विवाह ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के वेदपुर, बनकट, छनौरा निवासी दीपक कुमार गौतम के साथ 17 जून 2022 को हुआ था। कुछ दिनों के बाद से ही सोने की अंगूठी एवं चेन की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से परेशान किया जाने लगा था। इसी माह 13 जून को पति दीपक गौतम, ससुर दिनेश कुमार, सास गीता देवी, देवर संदीप गौतम ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पिता के यहां आकर वह रह रही हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...