पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर दहेज प्रतिषेध दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की सभासद रत्ना शुक्ला और सभासद शिखा वर्मा ने बताया कि दहेज एक सामाजिक हिंसा है, जिसकी रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक महिला व पुरुष को स्वयं ही जागरूक होने की जरूरत है। सखी वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासिका तृप्ति मिश्रा ने दहेज न लेने और दहेज न देने की शपथ कराई। उन्होंने सखी वन स्टाप सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर सुवर्णा पांडेय ने बताया कि दहेज लेना और दहेज देना एक अपराध है। दहेज की मांग करने या लेने देने पर 6 महीन...