गंगापार, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव निवासी रामबाबू पाण्डेय ने करछना थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पिता के अनुसार उनकी पुत्री सुप्रिया की शादी एक वर्ष पूर्व ग्राम कबरा, थाना करछना निवासी प्रसून मिश्रा से हुई थी। विवाह में पांच लाख नकद, करीब एक लाख के जेवरात और पांच लाख के अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था और चार पहिया वाहन व पांच लाख अतिरिक्त की मांग कर रहे थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर सास मैना देवी, ससुर रामकृष्ण और पति प्रसून मिश्रा द्वारा सुप्रिया को लगातार प्रताड़ित और मारपीट की जाती रही। इसी बीच प्रार्थी ने गाड़ी खरीदने के लिए दो लाख भी दिए, लेकिन आरोपियों ने शेष रकम न मिलने पर 10 अगस्त को सुप्रिया को बुरी तरह पीटकर गंभीर आंतरिक चोटें पहुंचाईं। रामबाबू का कहना है कि देर रा...