औरैया, अगस्त 29 -- औरैया, संवाददाता। दहेज में कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये न मिलने पर विवाहिता को ससुरालीजनों ने न केवल प्रताड़ित किया बल्कि गला दबाकर जान से मारने की कोशिश तक की। मायके वालों के पहुंचने पर उसे घर से निकाल दिया गया। थाना अछल्दा क्षेत्र के नगला भजू बघुआ निवासी 26 वर्षीय रश्मि ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 16 नवंबर 2024 को अटसू अजीतमल स्थित सरोजनी वाटिका गेस्ट हाउस में पंकज पुत्र बृजमोहन उर्फ दशरथ के साथ हुई थी। विवाह में माता-पिता ने सामर्थ्य से बढ़कर दान-दहेज दिया था, लेकिन पति पंकज, सास लक्ष्मी देवी, ननद मधु, ननदोई अभय और पड़ोस की मामी पूनम दहेज के रूप में कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। इंकार करने पर 16 ...