बाराबंकी, जुलाई 9 -- सूरतगंज। दहेज की मांग पूरी न होने तक अपनी पत्नी स्वीकार किए जाने और साथ न रखने की बात कहकर एक महिला को उसके ससुराल से पिटाई कर भगा दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के लोहारपुर गांव निवासी नसरूल्ला की बेटी अजीमा का निकाह छह साल पहले दस अक्टूबर को देवा थाना के बबुरी गांव के रेहान पुत्र रशीद के साथ हुई थी। परंतु पिछले कुछ दिन से कार और एसी की मांग कर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने तक अपनी पत्नी स्वीकार न करने और साथ में रखने से पति ने इंकार करके घर से भगा दिया। अजीमा की तहरीर पर पति रेहान, ससुर रशीद, देवरानी साजिदा पत्नी गुफरान पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...