हापुड़, अक्टूबर 2 -- नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में एक विवाहिता को दहेज न मिलने के कारण पति और अन्य रिश्तेदारों द्वारा प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शादी छह साल पहले बुलंदशहर के नरसेना निवासी सलीम से हुई थी। विवाह के समय दहेज के रूप में गृहस्थी संभालने के लिए संपत्ति और अन्य सामान दिया गया था। शादी के बाद उनका एक बेटा भी हुआ। पीडि़ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। उसे घर से निकाल दिया गया और सुरक्षा के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। पीडि़ता ने तत्काल गढ़ नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर पति और दो अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा अधिनियम के त...