गंगापार, दिसम्बर 21 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के महरौंडा निवासिनी रोजी बेगम का विवाह 2019 को होलागढ़ इलाके के गुलजार नगर निवासी दिलशाद अहमद के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की गई। मांग न पूरी होने पर विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पति दिलशाद अहमद, सास रक्की बीबी, ससुर मोहम्मद हारून, देवर शामशाद अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...