पीलीभीत, मई 10 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम खरौसा निवासी एक ग्रामीण ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह महेश पाल निवासी ग्राम माधौपुर फरदिया से तय किया था। नौ मार्च को सगाई की रश्म हो गई थी। जिसमें एक लाख रुपये का खर्चा हुआ था और 3.95 लाख रुपये का उपहार भी दिया गया था। छह मई 2025 को शादी होना तय हुई थी। शादी की तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। 18 मार्च को उसके घर पर सुबह दस बजे महेश पाल, दुर्गाचरण, देवदत्त, भूपराम, कलावती आए और दहेज में दस लाख रुपये की मांग की। दस लाख रुपये न देने पर दूसरी जगह शादी कर देने की बात कही। उसने रुपये देने पर असमर्थता जताई तो उसकी पुत्री का रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...