पीलीभीत, नवम्बर 28 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बगवा निवासी एक युवक ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने अपनी पुत्री ज्योति का विवाह डॉक्टर नरेंद्र भास्कर निवासी ग्राम अण्डरायन थाना जहानाबाद के साथ 30 जून 2015 को तय किया था। 30 नवंबर 2025 को शादी होना तय हुई थी। शादी खर्च की राशि 12 लाख रुपए तय हुई थी। अब तक वह 13 लाख रुपए खर्च कर चुका है। इसके बाद भी नरेंद्र भास्कर उसके पिता भगवत दयाल, भाई राजू, सौरभ, बहनोई हर प्रसाद ने 24 नवंबर को दहेज में आठ लाख रुपये अतिरिक्त की मांग की। जब उसने दहेज देने से मना किया तो आरोपियों ने शादी करने से इंकार कर दिया जबकि शादी की पूरी तैयारी और कार्ड भी बंट चुके हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...