पीलीभीत, मार्च 10 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम दियूरी निवासी गीता देवी पुत्री तोताराम ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा गया कि उसका विवाह 27 फरवरी 2023 को सूरज पाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नवदिया थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर से हुआ था। शादी के बाद उसके एक पुत्र हुआ। आठ दिन के बाद उसकी मौत हो गई। जिसका ससुराल पक्ष के लोगों ने इलाज नहीं कराया। इसके बाद से पति सूरज पाल, सास सुनीता, ससुर रामपाल व देवर गुड्डू उसको लगातार परेशान कर रहे हैं। दहेज में एक मोटर साईकिल व एक लाख रूपये की मांग करने लगे। जब उसने दहेज देने में असमर्थता जताई तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। तीन जनवरी 2025 को उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। विवाहिता की तहरीर पर थाना गजरौला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज क...