शाहजहांपुर, मई 10 -- जैतीपुर,संवाददाता। दहेज न देने व जरूरी सामान लेने ससुराल आई विवाहिता व उसकी मां के साथ मारपीट की। धक्का देकर घर से निकाल दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। सूरजपुर की छाया ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। उन्होनें बताया कि, उसकी शादी सूरजपुर के हरिओम के साथ हुई है। पिता की मौत हो चुकी है। ससुरालियों नें दहेज के लिए काफी प्रताड़ित किया। जिसका मुकदमा विचाराधीन है। परेशान होकर मायके थाना निगोही के गांव कुकाह महमूदपुर में रह रही है। गुरुवार को वह मां गीता देवी को साथ लेकर कपड़े आदि सामान लेने ससुराल सुरजूपुर आई। तो पति हरिओम, सास सोमवती ने काफी मारा पीटा। हरिओम में गर्दन दबाने की कोशिश की। मां गीता देवी बचाने आई तो उन्हें भी पीटा। धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। धमकी दी कहा फिर से ...