पीलीभीत, नवम्बर 21 -- दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम मूड़ा सेमनगर उर्फ पंडरी निवासी रजनी पुत्री भगवानदास ने गजरौला थाने में तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व थाना गजरौला क्षेत्र के गांव सुहास निवासी दाताराम से चार मई 2023 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये नगद की मांग करने लगे। दहेज देने में असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। 10 मई 2024 को उसको मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पांच नवंबर 2025 को करीब सुबह 10 बजे उसके पति दाताराम, सास प्रेमा देवी, जेठ...