बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग, मारपीट और मायके में आकर धमकाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार दबाव बनाता रहा और दो बार मारपीट कर उसे अपमानित करते हुए घर से निकाल दिया। जरीफनगर थाना क्षेत्र के कांसी गांव की रहने कुंती पुत्री कर्रू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी आठ माह पहले संभल जिले के जुनाबई थाना क्षेत्र के बघोई गांव के रहने वाले टिंकू के साथ में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुराल वाले दहेज में बाइक और अंगूठी चेन और दो लाख रूपये की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न करते थे। कुंती ने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं हो तो पति, देवर, ससुर और सास मारपीट को उसके घर स...