पीलीभीत, जून 2 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा मिश्र निवासी आशीष देवी पुत्री सुरेश बाबू ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसका विवाह नौ मई 2022 को जितेंद्र कुमार राठौर निवासी सिविल लाइन साउथ पीलीभीत से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति जितेंद्र, ससुर रामचरण लाल, सास भागवती, देवर चमन दहेज में पांच लाख रुपये नकद की मांग करते थे। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी, 23 फरवरी 2023 को ससुर पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...