पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। दहेज न देने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। पति ने मायके जाकर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। विवाहिता की तहरीर पर सुनगढ़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ईदगाह काशीराम कॉलोनी निवासी मुस्कान ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि तीन वर्ष पूर्व उसका निकाह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना निवासी आसिफ से हुआ था। उसके एक पुत्री भी हुई। पुत्री के पैदा होने के बाद पति आसिफ, सास अफरोज जहां, जेठ दानिश, जेठानी अलीशा, निक्की, फईम ने दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दी। इंकार करने पर कमरे में ताला डालकर डंडे से उसकी पिटाई की। उसने इसकी शिकायत मायके पक्ष के लोगों से की। मायके पक्ष के लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल के लोग नही...