पीलीभीत, नवम्बर 22 -- माधोटांडा, संवाददाता। उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के थाना खटीमा के कस्बा मोहलिया के मोहल्ला राजीव नगर की रहने वाली शहनाज की शादी अजमत पुत्र दिलबर शाह निवासी मुस्तफाबाद थाना माधोटांडा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग कार और सात लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज न देने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। विवाहिता का आरोप है उसका पति अजमत पहले से शादीशुदा है। यह बात छुपा कर उससे शादी की। जब उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो उसके पति अजमत शाह रहमत शाह और उसके भाई पुत्तन शाह ने जान से मारने की नीयत से उसे कमरे में बंद कर मारपीट की और बिजली के तार से करंट लगाया। शोरशराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और उन्होंने बचाया। ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने अजमत, रहमत और उसके भाई पुत्तन शाह के खिलाफ म...