पीलीभीत, जुलाई 24 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम कैंचू टांडा निवासी गंगाराम ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने अपनी पुत्री शांति देवी की शादी 21 अप्रैल 2024 को थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव कैम निवासी महेंद्र के साथ की थी। शादी में उसने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन उससे पुत्री के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि पति के अलावा सास ओमवती, ननद मंजू, जेठ धर्मेंद्र अतिरिक्त दहेज के रूप में कार और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट की जाने लगी। आरोप है कि ससुरालियों ने तेल छिड़ककर आग लगाने की धमकी भी दी। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...