पीलीभीत, नवम्बर 8 -- ससुराल के जेवर बेचे, विरोध करने पर की गई मारपीट थाना सुनगढ़ी पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर दर्ज की रिपोर्ट पीलीभीत,संवाददाता। दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम रफियापुर निवासी कन्या देवी ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी शादी तीन जुलाई 2022 को अखिलेश वर्मा निवासी ग्राम पिपरावाले नंबर एक के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज में दो लाख और बाइक की मांग को लेकर पति अखिलेश, ससुर रामाआसरे, सास तारादेवी, नंद रेखा देवी, ननदोई सीताराम उसके साथ मारपीट करने लगे। उसकी सोने की चेन ससुराल पक्ष के लोगों ने गिरवी रख दी। जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोगों ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पति शराब ...