पीलीभीत, नवम्बर 5 -- एसपी के आदेश पर थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज पीलीभीत,संवाददाता। दहेज में 10 लाख रुपये न देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। उसका जबरन गर्भपात भी करवा दिया। एसपी के आदेश पर अमरिया पुलिस ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी सोनू गुप्ता ने एसपी के आदेश पर थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसका विवाह 24 फरवरी को अचरज गुप्ता निवासी गायत्री बाजार, थाना बंडा, जिला शाहजहांपुर के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते थे। मना करने पर पति अचरज गुप्ता, सास मंजू गुप्ता, ससुर सतीश चंद्र गुप्ता, जेठ रवि गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजू गुप्ता, जेठानी नैंसी गुप्ता, सपना गुप्ता,...