पीलीभीत, जून 8 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद के ग्राम निसरा निवासी रईस अहमद ने एसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई।कहा कि उसने अपनी पुत्री रहनुमा का रिश्ता दो फरवरी 2024 को शाजेब पुत्र इम्तियाज निवासी मोहल्ला नूरी नगर कस्बा व थाना बहेड़ी जनपद बरेली के साथ तय हुआ था। 24 दिसंबर को उसकी पुत्री की शादी हो गई लेकिन विदाई नहीं हुई थी। इन रस्मों में से लगभग नौ लाख रुपये खर्च हुआ। निकाह के बाद भी उसके पति शाजेब, ससुर इम्तियाज, सास मोबीन, देवर शादाब, देवरानी निम्मो, नंद मुमताज ने विदा करने से मना कर दिया। उससे शादी के बाद दहेज में झुमके, कार और 15 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। 15 फरवरी 2025 को उक्त ससुराल पक्ष के लोग उसके घर पर आए। ससुराल पक्ष के लोगों ने उक्त मांग पूरी करे बिना विदा कराने से इंकार कर दिया। एसपी के आदेश पर जहानाबाद ...