उन्नाव, अगस्त 28 -- सफीपुर। कस्बा निवासी विवाहिता ने संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज में रुपये की मांग पूरी न होने पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। बिल्हौर थाना क्षेत्र के देवर गांव निवासी शबाना पत्नी अख्तर ने बताया कि उनकी पच्चीस वर्षीय बेटी रोजी की शादी करीब पांच साल पहले कस्बे के मोहल्ला कजियाना निवासी चांद वारिस से हुई थी। रोजी के दो बच्चे खुशनूर और खुशनुमा हैं। शबाना के अनुसार, रोजी ने फोन पर बताया था कि उसका पति चांद और ससुरालीजन लगातार रुपए की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं। जब वह मायके आना चाहती थी तो मारपीट कर आने नहीं देते थे। गुरुवार सुबह शबाना अन्य दो महिलाओं के साथ बेटी के घर पहुंचीं तो रोजी की हालत बिगड़ी हुई मिली...