देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। दहेज की रकम न मिलने पर एक पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया है। इसकी भनक लगने के बाद महिला के पैर तले जमीन ही खिसक गई। पीड़िता ने मदनपुर थाने में केस दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि जून 2011 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख रुपये और मांग करने लगे। न देने पर प्रताड़ित करने लगे। आए दिन मारपीट करते। इस बीच तीन बच्चे हो गए। दो बेटियों को पति ने अपने पास रख लिया और फिर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 28 जून को एक लाख रुपये की मांग की और न देने पर मेरी अश्लील फोटो वायरल करते हुए मेरे परिवार के लोगों के साथ ही रिश्तेदारों को भी भेज दिया है। इस माम...