बरेली, जून 17 -- आंवला। दहेज में एक बाइक और पचास हजार न लाने पर पति ने तलाक़ देने की धमकी देते हुए महिला को घर से निकाल दिया। गांव दरावनगर की रानी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी सात साल पहले असलम से हुई थी। विवाह में क्षमता से अधिक दहेज दिया था, लेकिन सास नजमा, ननद सलीना और भोली तथा पति दहेज में एक बाइक और पचास हजार रुपए की मांग करने लगे। पति ने दहेज न लाने पर तलाक देकर दूसरी शादी की धमकी दी है। आरोप है कि ससुरालियों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी, जिसमें उसके चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...