पीलीभीत, मई 28 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के सिविल लाइन साउथ निवासी शुभ्रा सक्सेना ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 29 नवंबर 2023 को उसकी ,शादी अक्षर सक्सेना के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने हैसियत के अनुसार नकदी समेत दान दहेज में 40 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन इसके बावजूद ससुराल के लोग खुश नहीं हुए। अतिरिक्त दहेज के रूप में 50 लाख रुपये की मांग करने लगे। इसको लेकर विवाहिता को परेशान किया जाने लगा। आरोप है कि पति के अलावा जेठ ऋषभ सक्सेना, जेठानी हिमांशी सक्सेना, नंद मृणालिनी सक्सेना निवासी मोहल्ला साउथ सिटी विस्तार रोड थाना कोतवाली, शाहजहांपुर मारपीट करने लगे। 13 जनवरी 2024 को आरोपियों ने विवाहिता का फोन पे, एटीएम का पासवर्ड धोखाधड़ी कर चोरी कर लिया और चार लाख रुपये निकाल लिए। छह लाख रुपये की कीमत के ज...