मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ खरखौदा में 50 लाख रुपये और दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर एक युवक पति हैवान बन गया। उसने पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट की और गर्म चिमटे से दागा। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चुंगल से भागकर मायके पहुंची। विवाहिता के मायके वालों ने पति और ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। हापुड़ के ग्राम जोगीपुरा निवासी कौसर का निकाह दो साल पहले खरखौदा के फिरोज संग हुआ था। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि कुछ समय से ससुराल पक्ष कौसर से 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। जब कौसर ने अपने पिता की बीमारी का हवाला देकर रकम नहीं दी तो बीते शनिवार रात फिरोज, ननद व सास ने मिलकर उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि उसके हाथ-पांव बांधकर गर्म चिमटों से दागा गया। खरखौदा थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...