लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना की एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल वालों ने नौकरी छुड़वा दी और अब गांव में रखकर उससे घरेलू काम कराया जा रहा है। पीड़िता ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। उसे प्रताड़ित करने के लिए कमरे से पंखा व एसी भी हटवा दिया गया। तंग आकर पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। आशियाना के बिजनौर रोड भागीरथी सोसाइटी औरंगाबाद खालसा निवासी रितुल वर्धन सिंह के मुताबिक मिर्जापुर जिले के चौबे टोला निवासी श्रेय सिंह से 16 फरवरी 25 को शादी हुई थी। आरोप है कि शादी में दान दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले 10 लाख रुपये व कार अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। साथ ही उसके पति उसे साजिश के तहत बंगलुरु ले जाकर रखा, जिससे नौकरी छूट गई। इसके बाद वापस घर लाकर फिर से द...