लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी थाने में एक विवाहिता ने शाहजहांपुर निवासी पति सहित सात के खिलाफ दहेत प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीबीडी क्षेत्र के तिवारीगंज संजीवनी होम निवासी जहरा का आरोप है कि साल 2024 में शादी के बाद उसकी ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। दहेज में 50 लाख की मांग पूरी न होने के कारण उसके और मायके वालों के साथ गाली-गलौज करने लगे। अच्छा खाना नहीं मिलने से वह बीमार हो गई तो उसको मारने के लिए गलत इलाज कराया जाने लगा। इससे परेशान होकर उसने रविवार को बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया। पीड़िता ने शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर निवासी पति फरहान, ससुर सुल्तान सईद खान, सास कहकशां, देवर काशिफ, उसकी पत्नी रिया यादव, देवर फर्रूख सईद खान, उसकी पत्नी ...