सहारनपुर, फरवरी 14 -- यूपी के सहारनपुर से एक चौकाने वाला मामल सामने आया है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। अब पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद किया है। उधर, पुलिस भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। ये मामला सहरानपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का है। चमनपुरा के रहने वाले सुशील ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी सोनल की शादी 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जिले के थाना पिरानकलियर के गांव जस्सावाला रहने वाले अभिषेक उर्फ सचिन के साथ धूमधाम से हुई थी। दहेज में गाड़ी व लाखों रुपये के जेवरात व नगदी भी दी थी लेकिन ससुरालजन इससे नाखुश थे और ज्य...