लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव इलाके में एक विवाहिता ने पति पर दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर दुबई से फोन के जरिए तीन तलाश देने का आरोप लगाया है। उसने पति सहित अन्य ससुरालीजनों पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मड़ियांव के मोहिबुल्लापुर निवासी जैनब बानो के मुताबिक 18 दिसंबर 2016 को मोहिबुल्लापुर निवासी अबूबकर से उसकी शादी हुई थी। उसके दो बेटे हैं। आरोप है कि उसके पति दहेज के रूप में पांच लाख की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पति सहित अन्य ससुरालीजन ने उसके साथ मारपीट की और प्रताड़ित किया। आरोप है कि उसे घर से भी निकाला गया। जब बात नहीं बनी तो उसके पति दुबई गए और वहां से फोन पर गाली गलौज की। वापस आने पर वह एक मौलाना द्वारा लिखित तीन तलाक का फतवा लेकर आया। जब पीड़िता ने विरोध किया कि तलाक क...