रुडकी, अप्रैल 11 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने दस लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 2023 में नवीन कुमार पुत्र टेकचंद निवासी ग्राम शिखर, थाना मंगलौर के साथ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। विवाह के कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज के रूप में कार और नगदी नहीं मिलने पर उन्होंने विवाहिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने फरवरी 2024 में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद उसके पति और जेठ ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर व...