सीतामढ़ी, अगस्त 12 -- परिहार। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर नवविवाहिता के पति को ही गायब कर दिया। मामला थाना क्षेत्र के रामनैका गांव का है। मामले को लेकर पीड़िता जरीना खातून ने एफआईआर कराई है। इसमें सास रकीमा खातून, पति मो. आफताब राजा, मंसूर, अंजार, मंजूर व तबस्सुम के अलावा बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी मो. जफीर की पत्नी नुरीया खातून, सैफ एवं जफीर को नामजद किया है। एफआईआर में बताया है कि जरीना की शादी 18 जुलाई को रामनैका निवासी मो. आफताब राजा के साथ हुई थी। शादी में जरीना की मां ने कर्ज लेकर लगभग आठ लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन शादी के अगले दिन से ही ससुराल वालों द्वारा अहमदाबाद में सिलाई का कारखाना खोलने के लिए तीन लाख रुपए दहेज के रूप में मांग की जाने लगी। इसी बीच पांच अगस्त को जर...