हापुड़, दिसम्बर 14 -- हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला के साथ उसके देवर ने अश्लील हरकत की। आरोप है कि विरोध करने पर पति सहित अन्य ससुरालियों ने महिला के साथ ही मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते हैं। एसपी के आदेश पर देहात थाना पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2023 को जिला गौतमबुद्धनगर के गांव बरोला की प्रहलाद कॉलोनी निवासी शिवांक बेसोया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर, सास सुनीता, देवर हिमांश बेसोया उर्फ गुड्डू, ननद प्रिया शादी में मिले दान-दहेज से खुश नहीं थे। उस पर कार और दस लाख रुपये की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा था। देवर आए...