लखनऊ, अप्रैल 18 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने चाशनी फेंक कर पत्नी को जला दिया। यह आरोप लगाते हुए विवाहिता से पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। त्रिवेणी नगर 60 फीटा रोड निवासी पिता तस्सउर के मुताबिक बेटी आफरीन का निकाह सात वर्ष पहले अकबर अली से किया था। अकबर पत्नी को लेकर अलीगंज में रह रहा था। वह दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करता था। 13 अप्रैल को शराब पीकर बेटी को गर्म चाशनी से जला दिया। बेटी की जेठानी ने उन्हें कॉल कर जानकारी दी। मायकेवाले पहुंचे और बेटी को अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार को छुट्टी मिलने के बाद अलीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...