मेरठ, नवम्बर 8 -- करनावल निवासी महिला ने ससुराल पक्ष पर जबरन गर्भपात की दवा खिलाने का आरोप लगाया। प्रकरण में एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। नेहा निवासी करनावल ने बताया कि उसका निकाह 11 अप्रैल 2025 को मेर नौगजा निवासी बिलाल के साथ हुआ था। बताया कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज के लिए दबाव बना रहा है। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। आरोप लगाया कि उसे सास और बाकी लोगों ने खाने में गर्भपात की दवा खिला दी, लेकिन डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को बचा लिया था। इस मामले में सरूरपुर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब एसएसपी को शिकायत की है। प्रकरण में जांच के लिए आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...