देवघर, अप्रैल 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना के बंधा मोहल्ला निवासी सलौनी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर पांच के खिलाफ मामला दर्ज करायी है। उसमें संजीत कुमार, उर्मिला देवी, राजेश कुमार पंडित, संजीव कुमार पंडित, ज्योती देवी को आरोपी बनाया है। दर्ज एफआईआर में जिक्र है कि शादी के बादसे सभी आरोपियों द्वारा लगातार दहेज की मांग करते रहते थे। नहीं देने पर सभी शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते रहते थे। विरोध करने पर बुधवार को सभी ने मारपीट कर दी थी। उससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी थी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...