गोपालगंज, अगस्त 3 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप -मृतका के पिता ने अपनी बेटी के पति सहित तीन के विरुद्ध कराई प्राथमिकी - स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को किया गिरफ्तार उचकागांव, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बरारी जगदीश गांव में हुई गुड़िया हत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। जिसमें आरोप है दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मृतका के पति ने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हथौड़े से वार कर अपनी पत्नी की हत्या रविवार को की थी। मामले में मृतका के पिता वीरवट बाजार निवासी सज्जन साह ने दामाद रामबाबू साह, उसकी मां फूलमती देवी और सुमन देवी को आरोपित बनाया है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति रामबाबू साह और उनकी मां फूलमती देवी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपित रामबाबू साह की निशानदेही पर हत...