देवघर, जून 24 -- मधुपुर प्रतिनिधि दहेज में बाइक और नकद पचास हजार रुपए नहीं मिलने पर पति ने दूसरी शादी रचा ली। मारगोमुंडा थाना क्षेत्र की सुलेखा कुमारी ने पति समेत ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पति द्वारा दूसरी शादी रचा लेने की शिकायत महिला थाना मधुपुर में की है। पुलिस को बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना अंतर्गत लोकीसलैया गांव में हुई थी। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ महीने के बाद पति और ससुरालवाले 50 हजार नकद और बुलेट की मांग करने लगे। मायके के लोग गरीब होने के कारण दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके। जिस कारण विवाहिता को ससुराल में तंग-तबाह किया जाने लगा। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना मधुपुर में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्...