अररिया, जुलाई 3 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज नहीं मिलने पर पति सहित ससुराल वालों ने पहले विवाहिता के साथ मारपीट की फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले पीड़िता नगमा ने पलासी थाना में पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में पति मु एकबाल, ससुर एखलाक आदि शामिल हैं। दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व मोहम्मद एकबाल से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के समय करीब साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का कीमती उपहार दिया गया था। करीब एक वर्ष तक ससुराल में ठीक ठाक से रही। उसके बाद मैंने एक पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद से ससुराल वाले मायके से 50 हजार रुपये लाने की बात कहने लगे। दहेज की राशि देने में असमर्थता व्यक्त करने पर बीते 07 मई को अपशब्द का प्रयोग करते हुए...