सहारनपुर, जनवरी 15 -- एक विवाहिता को उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित किया और पति ने उसे और बच्चों को मारपीट करते हुए कमरे में भूखे बंद रखा। नशा करने का विरोध करने पर पत्नी को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। चांद कॉलोनी गली नंबर तीन निवासी मोबिना पत्नी मोहम्मद ताहिर के मुताबिक उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। मोबीना का आरोप है कि पति अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका दहेज उत्पीड़न करता रहा। पति नशा करता है और विरोध करने पर उसके और दो बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में भूखों बंद रखा है। वह सब कुछ सह रही थी कि शायद पति सुधर जाए। मगर उसके रवैया में कोई बदलाव नहीं आया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पति ने उसे भूखा कमरे में बंद रख गला दबा...