फिरोजाबाद, अप्रैल 11 -- फिरोजाबाद। एक विवाहिता को बाइक और 50 हजार रुपये के अतिरिक्त दहेज की खातिर परेशान किया जाता रहा। जब विवाहिता ने दहेज नहीं लाकर दिया तो उसको मारपीट कर निकाल दिया। उसका ससुरालियों द्वारा गर्भ निरोधक गोलियों को खिलाया जाता। विवाहिता को पति ने तीन तलाक बोल दिया और अब जान से मारने की धमकी दी है। ससुरालियों के खिलाफ थाना रामगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रामगढ़ में फातिमा बेगम निवासी मोहल्ला नाला थाना दक्षिण ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी 13 अक्टूबर 2023 को जाविद अली पुत्र निजाकत अली निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ के साथ हुई थी। परिवार ने शादी में सारा सामान दिया इसके बाद भी ससुरालियों ने संतुष्ट नहीं होने की बात कही और कहा कि अब एक बाइक और 50 हजार रुपये मायके से लेकर आए। विवाहिता ने मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया...